Diwali 2021: महापर्व दिवाली, अगर आज कर लिया सिंदूर-सरसों का यह छोटा सा उपाय तो नहीं होगी घर में रुपयों की कमी।
Diwali 2021: आज है महापर्व दिवाली, अगर आज कर लिया सिंदूर-सरसों का यह छोटा सा उपाय तो नहीं होगी घर में रुपयों की कमी
बुरी नजर से बचाएगा यह उपाय
कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाई जाने वाली दिवाली 4 नवंबर 2021, गुरुवार यानि की आज है। दिवाली भारत के सभी प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन शुभ मुहूर्त में सही विधि विधान से लक्ष्मी पूजन किया जाता है और माँ लक्ष्मी से धन संपदा का आशीर्वाद लिया जाता है। दिवाली के दिन को धर्म-शास्त्र से लेकर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र आदि में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन किए गए उपाय बहुत प्रभावी नतीजे देते हैं। दिवाली के दिन उपाय करके पूरे साल सुख-समृद्धि ,सेहत पा सकते हैं, साथ ही अपने परिवार की तमाम परेशानियों से रक्षा भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ लोग इस समय शास्त्रों में बताये गए उपायों का इस्तेमाल करते है। माना जाता है इनका प्रयोग करने से मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है।
सरसों का तेल
ज्योतिषियों द्वारा बताये गए इन उपायों को सभी राशि के जातक कर सकते है। इनमे से कोई दरिद्रता दूर करने में मदद करता है तो कोई घर की सभी बीमारियों का नाश करता है। माना ये भी जाता है की इन टोटकों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनका घर में आगमन होता है। आज हम आपको ऐसा उपाय बता रहे हैं जिसे अक्सर दिवाली की रात मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं क्या है ये सरल और आसान सा उपाय जो जीवन भर करेगा आप पर धन की वर्षा
बुरी नजर से बचाएगा यह उपाय
दिवाली के दिन यह उपाय आपकी सारी समस्याओं का छुटकारा दिला सकता है। सिंदूर और सरसों के तेल का यह एक उपाय घर के कई वास्तु दोष दूर करता है। इसके साथ ही यह यह उपाय करने से मां लक्ष्मी और शनि देव की कृपा भी बनी रहती है। इस उपाय के अनुसार दिवाली के दिन सरसों के तेल और सिंदूर को मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर तिलक लगाएं। आप चाहें तो इससे स्वास्तिक बना सकते हैं, ऐसा करना घर को बुरी नजर से बचाता है। साथ ही घर में सौभाग्य लाता है।
सिंदूर, सरसों का तेल
परिवार की तरक्की
सिंदूर और सरसों के तेल के उपाय से जहां आप शनि के प्रकोप से बचते हैं वहीं दूसरी ओर यह एक उपाय घर के सदस्यों को तरक्की दिलाता है। जिन जातकों पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही हो, उन्हें यह उपाय जरूर कर लेना चाहिए। शनि की महादशा के दौरान जातकों को करियर, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन, सेहत संबंधी कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। यह उपाय उनके इन संकटों को कम करेगा। शनि की महादशा झेल रहे जातक इस दिन हनुमान मंदिर में भी सरसों के तेल का दीपक लगाएं तो उन्हें बहुत राहत मिलेगी।
गुरु अरविन्द जी
11 टाईम गोल्डमेडलिस्ट
25 वर्षो का महान तज़ुर्बा
आशा की आखरी किरण अँधेरे से उजाले की और
दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल गुरु अरविन्द जी को लाइक शेयर सब्सक्राइब करे और घंटी का बटन बेल्ल आइकॉन को दबाये जो हम आपके लिए और नयी नयी वीडियो ला सके। किसी भी उपाए को करने से पहले गुरु जी से अवश्य पूरी जानकरी लेने के बाद करे।
दोस्तों आप किसी भी राशि का राशिफल देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल गुरु अरविन्द जी को लाइक शेयर सब्सक्राइब करे आप हमारे यूट्यूब चैनल मैं किसी भी राशि का राशिफल देख सकते है और बहुत से सरल उपाए बताये गए है जिनको आप अपने जीवन मैं करके अपने जीवन के दुःख दूर कर सकते है।
हम आशा करते है हमारा उपाए आपके लिए जरूर फायदेमंद होगा।
ONLINE ASTROLOGER
GURU ARVIND JI
11 TIME GOLD MEDALIST
25 YEARS OLD EXPERIENCE
100% PRIVACY
OUR MOTTO IS CUSTOMERS SATISFACTION
MILLIONS OF CLIENTS ARE SATISFIED WITH US
GURU ARVIND JI
http://www.panditinindia.com/
http://www.astrologerguruarvind.com/
Follow Us
YOUTUBE, FACEBOOK, TWITTER, BLOGGER, LINKEDIN, TUMBLR
ONE CALL CHANGE YOUR LIFE
CALL NOW +91-9872816593
WHATS UP +91-9872816593
Comments
Post a Comment