Children Problem Solutions श्रेष्ठ और मनचाही संतान प्राप्ति ज्योतिष उपाय।

गुरु अरविन्द जी 
चमत्कारी टोने टोटके
दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल गुरु अरविन्द जी को लाइक शेयर सब्सक्राइब करे और घंटी का बटन बेल्ल आइकॉन को दबाये जो हम आपके लिए और नयी नयी वीडियो ला सके। किसी भी उपाए को करने से पहले गुरु जी से अवश्य पूरी जानकरी लेने के बाद करे।  
दोस्तों आप किसी भी राशि का राशिफल देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल गुरु अरविन्द जी को लाइक शेयर सब्सक्राइब करे आप हमारे यूट्यूब चैनल मैं किसी भी राशि का राशिफल देख सकते है और बहुत से सरल उपाए बताये गए है जिनको आप अपने जीवन मैं करके अपने जीवन के दुःख दूर कर सकते है।
हम आशा करते है हमारा उपाए आपके लिए जरूर फायदेमंद होगा। 


श्रेष्ठ और मनचाही संतान प्राप्ति ज्योतिष उपाय 

यदि किसी व्यक्ति को संतान प्राप्ति में समस्या आ रही हो, तो ऐसे व्यक्ति इस लेख में लिखे गये सरल उपायों को अपना कर संतान की प्राप्ति अति ही सहजता के साथ कर सकते हैं। किंतु उपायों को अति सावधानी से व श्रद्धा के साथ करना अति आवश्यक होता है।

उपाय निम्नवत हैं:

दंपति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए।
1.गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें, पीली वस्तुओं का यथासंभव दान करें, पीला भोजन ही करें। गुरुवार के दिन पीले धागे में पीली कौड़ी को कमर में बांधने से संतान प्राप्ति का प्रबल योग बनता है।
हर गुरुवार को भिखारियों को गुड़ का दान देने से भी संतान सुख प्राप्त होता है ।माता बनने की इच्छुक महिला को चाहिए गुरुवार के दिन गेंहू के आटे की 2 मोटी लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नियमपूर्वक गाय को खिलाएं।

2.शुक्ल पक्ष में बरगद के पत्ते को धोकर साफ करके उस पर कुंकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर थोड़े से चावल और एक सुपारी रखकर सूर्यास्त से पहले किसी मंदिर में अर्पित कर दें और प्रभु से संतान का वरदान देने के लिए प्रार्थना करें निश्चय ही संतान की प्राप्ति होगी ।

3. माता बनने की इच्छुक महिला को पारद शिवलिंग का रोजाना दूध से अभिषेक करें उत्तम संतान की प्राप्ति होगी ।

4.पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में आम की जड़ को लाकर उसे दूध में घिसकर स्त्री को पिलाएं यह सिद्ध एंवम परीक्षित प्रयोग है ।

5. रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन निसंतान स्त्री यदि पीपल पर दीपक जलाए और उसकी परिक्रमा करते हुए संतान की प्रार्थना करें उसकी इच्छा अति शीघ्र पूरी होगी ।
श्वेत लक्ष्मणा बूटी की 21 गोली बनाकर उसे नियमपूर्वक गाय के दूध के साथ लेने से संतान सुख की अवश्य ही प्राप्ति होती है ।

6.उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में नीम की जड़ लाकर सदैव अपने पास रखने से निसंतान दम्पति को संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है ।

7.नींबू की जड़ को दूध में पीसकर उसमे शुद्ध देशी घी मिला कर सेवन करने से पुत्र प्राप्ति की संभावना बड़ जाती है ।

8.पहली बार ब्याही गाय के दूध के साथ नागकेसर के चूर्ण का लगातार 7 दिन सेवन करने से संतान पुत्र उत्पन्न होता है ।

9.सवि ( सांवा) का भात और मुंग की दाल खाने से बांझ पन दूर होता है और पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है ।

10.गर्भ का जब तीसरा महीना चल रहा हो तो गर्भवती स्त्री को शनिवार को थोडा सा जायफल और गुड़ मिलाकर खिलाने से अवश्य ही पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी ।

11.पुराने चावल को धोकर भिगो दें बनाने से पहले उसके पानी को अलग करके उसमें नीबूं की जड़ को महीन पीसकर उस पानी को स्त्री पी कर अपने पति से सम्बन्ध बनाये वह स्त्री कन्या को जन्म देगी ।

12.संतान प्राप्ति के लिए पति-पत्नी दोनों को रामेश्वरम् की यात्रा करनी चाहिए तथा वहां सर्प-पूजन करवाना चाहिए। इस कार्य को करने से संतान-दोष समाप्त होता है।


विशेष :– भारत में पितृ सत्तात्मक परिवार होने तथा लगभग सभी धर्मों में पुत्र को विशेषाधिकार प्रदान किये जाने के कारण ज्यादातर मॉं-बाप की अभिलाषा रहती है कि उनके आंगन मेंलड़के की किलकारियां अवश्य गूंजे। इसी चाहत का फायदा उठाकर जहां बहुत से नीम-हकीम लोगों की जेबें ढीली करते रहते हैं, वही बाबा, स्वामी और तांत्रिकों को लोगों का शोषण करने का सौभाग्य प्राप्त होता रहा है। हालांकि बदलते समय के साथ लड़कियों ने अपनी योग्यता के द्वारा यह सिद्ध कर दिया है कि वे लड़कों से किसी मामले में कम नहीं होतीं, बावजूद इसके यह भेड़चाल जारी है।

लिखे गए सभी प्रयोग में जो उचित लगे आप किसी पे बुद्धि विवेक से तथा किसी जानकार पंडित से सलाह लेकर निष्ठां पूर्वक संकल्प के साथ प्रयोग करे और बाकी प्रभु पे छोड दे |

ONLINE ASTROLOGER 
 GURU ARVIND JI
11 TIME GOLD MEDALIST
25 YEARS OLD EXPERIENCE 
100% PRIVACY GUARN-TEED SOLUTION

OUR MOTTO IS CUSTOMERS SATISFACTION
MILLIONS OF CLIENTS ARE SATISFIED WITH US

  ONE CALL CHANGE YOUR LIFE
        Follow Us
YOUTUBE, FACEBOOK, TWITTER, BLOGGER, LINKEDIN, TUMBLR
CALL NOW DIRECT  +91-9872816593
       WHATS UP  +91-9872816593 

Comments

Popular posts from this blog

स्त्री वशीकरण शाबर मंत्र SABAR VASHIKARAN MANTRA

कई सालों बाद भी अगर नहीं हुई संतान तो करें 4 अचूक उपाय ! जल्द घर में गूंजने लगेगी किलकारी :

कोर्ट केस में जीत के लिए ज्योतिष के कुछ उपाय ये रहे :